पर्यावरण दिन के अवसर पर सही मायने में जंगलो में अपना जीवन निर्वाह करने वाले और जंगलो की सुरक्षा करने वाले आदिवासी की वेशभूषा करके अलग अलग जगह जाकर जहाँ मैंनग्रोस को हटाकर पेड़ों को काटकर जगह का दुरुपयोग शुरू है पेड़ों के प्रती अपना प्यार aur उन्हें हमसे अलग ना करे ऐसा मैसेज लोगों तक पहुँचाने की कोशिश की। मै सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ इस सेवा कार्य के लिए आपकी सहायता..